सेंचुरियन, 30 दिसंबर। सुपरस्पोर्ट पार्क में लगातार दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का वर्चस्व दिखा, जिसके बीच भारतीय क्रिकेट टीम को यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे प्रथम टेस्ट में पांचवें व अंतिम दिन जीत के लिए छह विकेटों की दरकार रहेगी। इसके विपरीत मेजबानों (4-94) को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़त लेने के लिए और 211 रन बनाने होंगे।
Stumps on Day 4 of the 1st Test.
South Africa end the day on 94/4. #TeamIndia 6 wickets away from victory.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/IgRuammbPo
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
चौथे दिन 13 विकेटों का पतन, द. अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य
देखा जाए तो सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर सिर्फ पहले दिन शतकवीर लोकेश राहुल की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों का वर्चस्व दिखा, जब खेल खत्म होने तक मेहमानों ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश और तूफान से दूसरे दिन का खेल धुल गया। तीसरे दिन से मैच की तस्वीर पूरी तरह बदल गई, जब दिनभर में तेज गेंदबाजों के नाम 18 विकेट रहे। यही हाल चौथे दिन बुधवर को भी रहा, जब 1-16 से आगे बढ़ी भारत की दूसरी पारी 174 पर सीमित हो गई और मेजबानों को 305 रनों का विजय लक्ष्य दिया।
कप्तान डीन एल्गर के नाबाद अर्धशतक से प्रोटियास का संघर्ष जारी
प्रोटियास ने भी स्टंप्स तक 40.5 ओवरों में 100 रनों के भीतर चार बल्लेबाज खो दिए। यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि अंतिम दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान बल्लेबाज कितनी देर संघर्ष करते हैं। हालांकि कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद अर्धशतक (52 रन, 122 गेंद, सात चौके) ने अकेले मेजबान दल का संघर्ष जारी रखा है।
अब दक्षिण अफ्रीका को पराजय बचानी है तो पहली पारी में पचासा जड़ने वाले टेम्बा बावुमा, विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक और हरफनमौला विआन मुल्डर को एल्गर के साथ मिलकर जसप्रीत बुमराह (2-22), मोहम्मद शमी (1-29), मोहम्मद सिराज (1-25) और शार्दूल ठाकुर से निबटना होगा।
रबाडा व जेंसन ने दूसरी पारी में भारत को समेटा
इसके पूर्व भारत की दूसरी पारी में मेहमान बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों – कगिसो रबाडा (4-42), पहली पारी में छह शिकार करने वाले लुंगी एंगीडी (2-31) और प्रथम प्रवेशी मार्को
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्रथम टेस्ट स्कोर कार्ड
भारतीय टीम के सर्वोच्च स्कोरर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (34 रन, 34 गेंद, छह चौके) रहे जबकि दूसरा सर्वोच्च स्कोर श्रीमान अतिरिक्त (27) के नाम रहा। पहली पारी में 123 रन बनाने वाले राहुल (23) और अजिंक्य रहाणे (20) पंत के बाद 20 या उससे ऊपर जाने वाले अन्य दो बल्लेबाज रहे।