नई दिल्ली, 11 जनवरी। देश के व्याप्त कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 दिनों बाद संक्रमण की रफ्तार तनिक घटी, फिर भी लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा कुल 1,68,063 नए केस दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गत 27 दिसंबर को देश में 6,385 नए मरीज सामने आए थे, उसके मुकाबले 13 दिनों में 28 गुना वृद्धि हुई और नौ जनवरी को नए मरीजों की संख्या 1,79,723 तक जा पहुंची थी। इस हिसाब से देखें तो 24 घंटे के अंदर नए मरीजों में 11,660 की कमी रही।
देश में इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या 8 लाख के पार
मंत्रालय के अनुसार तीन दिनों के बाद एक लाख से कम कुल 97,827 एक्टिव बढ़े। इसके साथ ही देश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या आठ लाख के पार 8,21,446 तक जा पहुंची है। बीते दिन भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 33,470 नए केस दर्ज किए गए और अब राज्य में 2,09,764 एक्टिव मामले हैं। सक्रिय केस के लिहाज से पश्चिम बंगाल (89,194) और दिल्ली (65,806) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। इन दोनों राज्यों में दिनभर में क्रमशः 19,286 और 19,166 नए केस दर्ज किए गए थे।
ओमिक्रॉन के अब तक 4,461 पुष्ट मामले, 1,711 रोगी स्वस्थ
मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4128 नए केस सामने आए। इसके साथ ही देश के 28 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 4,461 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इनमें 1,711 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
ओमिक्रॉन से ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों के आंकड़े
राज्यों की बात करें तो कुल पांच राज्यों – महाराष्ट्र (1,247), राजस्थान (645), दिल्ली (546), कर्नाटक (479) और केरल (350) में ऐसे 350 या ज्यादा केस मिल चुके हैं। महाराष्ट्र सहित 10 राज्य ऐसे हैं, जहां ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं।
360 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 153 करोड़ के करीब
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 360 दिनों में 153 करोड़ के करीब कुल 1,52,89,70,294 लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। सोमवार को कुल 92,07,700 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार 10 जुलाई तक कुल 69.31 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।