Site icon Revoi.in

अयोध्या : राम मंदिर परिसर में गोली चलने से पीएसी कमांडो घायल, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Social Share

अयोध्या, 26 मार्च। अयोध्या के अति संवेदनशील श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंगलवार को गोली चलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पीएससी कमांडो घायल हो गया। उसके सीने में गोली लगी है। सूचना मिलते ही परिसर में मौजूद अधिकारियों ने घायल को तत्काल अस्पताल पंहुचाया। यहां से डॉक्टरों ने कमांडो को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। अंतिम समाचार मिलने तक घायल की स्थिति चिंताजनक थी। घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है। एसएसपी ने पूरे मामले को हादसा करार दिया है, हालांकि इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को शाम लगभग छह बजे की है। पुलिसकर्मियों को पीएसी कैम्प से तेज गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो अमेठी के जायस निवासी 32वीं बटालियन के पीएसी कमांडो रामप्रसाद (50) पुत्र अवसान जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। यह देखते ही परिसर में अफरातफरी मच गई।

एसपी सुरक्षा पंकज पाण्डेय तुरंत घायल को श्रीराम अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए यहां से भी डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एक्सरे में गोली सीने के बाएं तरफ लगते हुए निकलने की बात सामने आ रही है। थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि कमांडो रामप्रसाद अपनी एके-47 रायफल की साफ-सफाई कर रहे थे, उसी दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए।