Site icon hindi.revoi.in

पी. चिदंबरम बोले – राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हों या न हों, पार्टी में उनका स्थान सदैव विशेष रहेगा

Social Share

नई दिल्ली, 18 सितम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हों या न हों, उनका पार्टी में हमेशा विशेष स्थान रहेगा क्योंकि पार्टी के आम कार्यकर्ताओं में उनकी स्वीकार्यता है।

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चिदंबरम ने एआईसीसी प्रमुख के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से कुछ दिन पहले रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अब तक राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है, लेकिन उनका विचार संभवत: बदल जाए।

चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर किसी विवाद की कोई आशंका नहीं

चिदंबरम ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर किसी भी विवाद की कोई आशंका नहीं है। हालांकि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री यदि कुछ नेताओं की चिंताओं पर पहले दिन ही बयान दे देते, तो मामला तभी सुलझ जाता।

कोई भी दल निर्वाचक मंडल की सूची प्रकाशित नहीं करता

उन्होंने कहा कि कोई दल निर्वाचक मंडल की सूची प्रकाशित नहीं करता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी)-वार मतदाता सूची संबंधित पीसीसी के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी जबकि अखिल भारतीय मतदाता सूची एआईसीसी के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

प्रत्येक उम्मीदवार मतदाता सूची की एक प्रति पाने का हकदार होगा

चिदंबरम ने कहा, ‘नामांकन करने वाला प्रत्येक उम्मीदवार मतदाता सूची की एक प्रति पाने का हकदार होगा। मिस्त्री ने इन स्वत: स्पष्ट बिंदुओं को और स्पष्ट कर दिया है तथा सांसदों ने कहा है कि वे संतुष्ट हैं। मामला शांत हो गया है।’

Exit mobile version