Site icon hindi.revoi.in

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत

Social Share

नई दिल्ली, 10 मार्च। ओयो (OYO) के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को गुरुग्राम की एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई। वह सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ द क्रेस्ट में 20वीं मंजिल से गिरे। रितेश उस इमारत में नहीं रहते थे, जहां उनके माता-पिता रह रहे थे।

रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘भारी मन से मैं और मेरा परिवार, यह शेयर करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया।  उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर रोज प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके शब्द हमारे दिलों में जिंदगीभर गूंजते रहेंगे।  हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।’

वहीं पुलिस ने कहा ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज दोपहर हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस को दोपहर करीब एक बजे डीएलएफ सुरक्षा से सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 54 में डीएलएफ की द क्रेस्ट सोसाइटी की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति गिर गया है।

पुलिस के अनुसार एसएचओ सेक्टर 53 के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान, गिरने वाले व्यक्ति की पहचान रमेश प्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई। ईस्ट डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच रिपोर्ट की गई। एसएचओ सेक्टर 53 के साथ एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। रमेश अग्रवाल को पारस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

3 दिन पहले ही हुई है रितेश की शादी

यह हादसा ऐसे समय हुआ है, जब पूरे घर में खुशी का माहौल है। बीते सात मार्च को ही 29 वर्षीय रितेश अग्रवाल गीतांशा सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे। इस शादी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अरबपति निवेशक और सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष मासायोशी सोन सहित अन्य दिग्गज शामिल हुए थे।

Exit mobile version