Site icon Revoi.in

कर्नाटक के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से 24 मरीजों की मौत, जांच के आदेश

Social Share

बेंगलुरु, 3 मई। देश के अलग-अलग हिस्सों के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की खबरें लगातार आ रही हैं। इस तरह का नया मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां रविवार को देर रात चामराजनगर के जिला अस्पताल में कुछ कोविड संक्रमितों सहित 24 मरीजों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चामराजनगर जिला अस्पताल की आईसीयू में कोरोना और नॉन कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था। कई मरीज वेंटिलेटर पर थे। अचानक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गयी, जिसे 24 मरीजों की जान चली गई.

मरीजों की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर तत्काल पहुंचे जिले के शीर्ष अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा कि डेथ ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद मामले में काररवाई की जाएगी।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के चलते पहले से ही लॉकडाउन जारी है। राज्य में रविवार को दर्ज किए गए 37,733 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख से पार 16,01,865 तक जा पहुंची है। 24 घंटे के दौरान राज्य में 217 मरीजों की मौत हुई तो 21,148 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में कोविड से अब तक कुल 16,011 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,21,456 है।

स्मरण रहे कि इसके पहले ऑक्सीजन की कमी के चलते कर्नाटक के ही कलबुर्गी में चार और यादगीर में एक कोविड मरीज की मौत हो चुकी है।

अन्य राज्यों की बात करें तो पिछले सप्ताह दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ मरीजों की जान चली गई थी। ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने के कारण ही आंध्र प्रदेश के एक अस्पताल में 16 और उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।