Site icon hindi.revoi.in

ओवैसी ने केजरीवाल पर साधा निशाना – ‘बिलकिस बानो पर खामोश रहा छोटा रिचार्ज, गुजरात चुनाव में गारंटी कार्ड की बात कर रहा’

Social Share

अहमदाबाद, 14 नवम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी (आप) पर जबर्दस्त हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में गारंटी कार्ड देने की बात कहकर गुजरात में फरेब फैला रहे हैं।

‘गारंटी कार्ड की नहीं बल्कि जबान से बात करने की कीमत होती है

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने अपने तंज भरे अंदाज में आम आदमी पार्टी को छोटा रिचार्ज बताते हुए जमकर हमला किया। हैदराबाद से पार्टी के लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा, ‘छोटा रिचार्ज ने तबलीगी जमात पर झूठा इल्जाम लगाया, बिलकिस बानो के मसले पर भी बात नहीं की। चुनाव में गारंटी कार्ड देने की बात करते हैं। गारंटी कार्ड की नहीं बल्कि जबान से बात करने की कीमत होती है।’

वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं, ‘जब कोविड शुरू हुआ था, तब इसी छोटा रिचार्ज (अरविंद केजरीवाल) ने तबलीगी जमात पर इसे फैलाने का इल्जाम लगाया था ताकि ये उन्हें बदनाम कर सके। मामला कोर्ट में पहुंचा तो अदालत ने कहा कि यह सब मनगढंत और झूठी बाते हैं। जब दिल्ली दंगे में बेगुनाह मारे जा रहे थे तो वहां के लोगों की नुमाइंदगी करने वाला यही दिल्ली का मुख्यमंत्री लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय गांधी जी समाधि पर बैठा था।’

उल्लेखनीय है कि ओवैसी बीते कुछ दिनों से विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात में डटे हुए हैं। इस दौरान वह लगभग अपनी हर चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बीते सात नवंबर को भी ओवैसी ने केजरीवाल पर निशाना साधत हुए कहा था कि दिल्ली के ओखला में कचरे का ढेर लगा है, लेकिन छोटे रिचार्ज ने एक शब्द नहीं बोला। ये गुजरात में बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है, लेकिन जब बिलकिस बानो पर बोलने की बारी आयी तो खामोश हो गया।

छोटा रिचार्ज अब छोटे मोदी से बड़ा मोदी बनना चाहता है

ओवैसी कहते हैं कि ये वही छोटा रिचार्ज है, जो कहता है कि भारत की करंसी नोट पर देवी-देवताओं की तस्वीर छाप दो। क्या इसे नहीं पता कि भारत में सभी मजहब के लोग रहते हैं, सभी लोगों का अपने-अपने खुदा पर भरोसा है। दरअसल छोटा रिचार्ज कह रहा है कि वो अब छोटे मोदी से बड़ा मोदी बनना चाहता है।

Exit mobile version