हैदराबाद, 1 नवम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि भाजपा या कांग्रेस को वोट देने का मतलब ‘अराजकता और पिछड़ेपन’ के लिए मतदान करना है।
हैदराबाद से लगातार चार बार के सांसद ओवैसी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस शासित राज्यों में कर्फ्यू तथा इंटरनेट पर रोक की घटनाएं इतनी अधिक होती हैं कि लोग न तो काम पर जा सकते हैं और न ही घर से काम कर सकते हैं।
Telangana tops the country in internet connectivity. Our infrastructure & peaceful atmosphere has created lakhs of livelihoods. In BJP & INC-ruled states curfews & internet shutdowns are so frequent that you can neither go to work nor work from home. A vote for BJP-Congress is a…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 1, 2023
ओवैसी ने कहा, ‘भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों में कर्फ्यू तथा इंटरनेट पर रोक की घटनाएं इतनी बार होती हैं कि आप न तो काम पर जा सकते हैं और न ही घर से काम कर सकते हैं।
भाजपा-कांग्रेस के लिए वोट अराजकता और पिछड़ेपन के लिए वोट है।’
उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के मामले में तेलंगाना देश में शीर्ष पर है तथा शांतिपूर्ण माहौल ने राज्य में लाखों लोगों की आजीविका का सृजन किया है। तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवम्बर को चुनाव होगा।