नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक की मौत के बाद आरोपितों व यूपी एसटीएफ के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस एनकाउंटर पर जहां सवाल उठाया वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा।
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज दोपहर बाद बहराइच में बताया कि हिंसा मामले में घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर दूर नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास मुठभेड़ में दो आरोपित – मोहम्मद सरफराज व मोहम्मद तालिब घायल हो गए। नेपाल भागने की फिराक में आरोपितों के पैर में गोली लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में सरफराज व तालिब सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ओवैसी ने साधा योगी सरकार पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “बहराइच हिंसा के आरोपितों का पुलिस से ‘एनकाउंटर’ का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की ‘ठोक देंगे’ नीति के बारे में सब जानते हैं। यदि पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपितों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती।’
बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलाने की कोशिश होती।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 17, 2024
‘नफरत बढ़ाना, सरकार का नया तरीका‘
मुठभेड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं, जो सरकार ने बनाई है।’
अखिलेश ने आगे कहा, ‘यदि एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता… यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां (बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से
‘सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ये सारी चीजें कर रही‘
वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहराइच हिंसा के आरोपितों के एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए कहा, ‘यह फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं… यह सरकार पूरी तरह से फेल है और अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ये सारी चीजें कर रही है।’