Site icon Revoi.in

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : शिवलिंग पर टिप्पणी करने के आरोप में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरेशी गिरफ्तार

Social Share

अहमदाबाद, 18 मई। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता व नेता दानिश कुरेशी को शिवलिंग पर कमेंट करना भारी पड़ गया। उन्हें अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरेशी ने शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

ज्ञानवापी में किया जा रहा शिवलिंग मिलने का दावा

उल्लेखनीय है कि हाल ही में वाराणसी की सेशन कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराया गया था। इस सर्वे के आखिरी दिन हिन्दू पक्षकार ने परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया था। इसके बाद कोर्ट ने इस जगह को सील करने का आदेश दे दिया था। हालांकि, मुस्लिम पक्ष शिवलिंग मिलने के दावे को लगातार नकार रहा है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है, जो लगभग हर मस्जिद के वजूखाने में लगा होता है।

उधर, हिन्दू पक्ष के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी लंबी बहस छिड़ गई है। तमाम लोग इस दावे के समर्थन में पोस्ट लिख रहे हैं तो कई लोग इस दावे का विरोध भी कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान आपत्तिजनक कमेंट भी किए जा रहे हैं।