Site icon hindi.revoi.in

ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला : बोले- आतंकियों को उठाकर भारत लाओ, अगर ट्रम्प कर सकता है तो आप क्यों नहीं

Social Share

मुंबई, 4 जनवरी। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। ओवैसी ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि अगर अमेरिका ऐसा कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं। ओवैसी ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी सेना भेजकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर अमेरिका लाने का काम किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा, “मोदी जी, आपका 56 इंच का सीना है। 26/11 आतंकी हमले के दोषी, चाहे वह मसूद अजहर हो या लश्कर-ए-तैयबा के लोग, उन्हें उठाकर भारत क्यों नहीं लाते?” उन्होंने आगे कहा कि जब ट्रम्प ऐसा कर सकते हैं तो भारत को भी अपने दुश्मनों के खिलाफ उसी तरह सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा था—“अबकी बार ट्रम्प सरकार”, तो फिर उसी सरकार की तरह कदम उठाने से पीछे क्यों हट रहे हैं।

ओवैसी ने अपने भाषण में हालिया घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि 3 जनवरी की रात अमेरिकी सैनिकों ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अमेरिका की भूमिका पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका ने किसी देश के राष्ट्रपति या तानाशाह को सैन्य कार्रवाई के जरिए गिरफ्तार किया हो। इससे पहले 1989 में पनामा के तानाशाह मैनुअल नोरिएगा और 2003 में इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को भी अमेरिकी कार्रवाई के बाद सत्ता से हटाया गया था।

Exit mobile version