Site icon hindi.revoi.in

भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर ओवैसी का सरकार पर प्रहार – आपका ज़मीर मर गया क्या?

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को लोकसभा में सरकार पर तीखा हमला बोला। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा – प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और दोनों देशों के बीच व्यापार भी पूरी तरह से बंद है तो फिर दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के लिए इजाजत कैसे दी जा सकती है।

मेरा ज़मीर तो इजाजत नहीं देता कि मैं उस मैच को देखूंगा

हैदराबाद से लगातार चार बार के सांसद सांसद ओवैसी ने कहा, ‘क्या आपका ज़मीर इस बात की इजाजत देता है, आप ट्रेड बंद कर दें, पाकिस्तान का एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्पेस में नहीं आ सकता, उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती, उनके साथ ट्रेड पूरी तरह बंद हो चुका है, फिर आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है? किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे? जब हम ये कह रहे हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा और पाकिस्तान को पानी नहीं दे रहे तो फिर आप क्रिकेट मैच कैसे खेलेंगे? मेरा ज़मीर तो इजाजत नहीं देता कि मैं उस मैच को देखूंगा।’

सरकार को पहलगाम हमले की जवाबदेही तय करनी ही होगी

एआईएमआईएम सांसद ने आगे कहा कि सरकार को पहलगाम हमले की जवाबदेही तय करनी ही होगी। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में साढ़े सात लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ऐसे में चार चूहे कैसे घुस आए और हमारे भारत की नागरिकों जान ले ली। जवाबदेही किस पर तय होगी? अगर उप राज्यपाल की जवाबदेही बनती है तो उन्हें हटाइए, अगर IB की गलती है तो एक्शन लीजिए, पुलिस की गलती है तो एक्शन लीजिए। अगर सरकार यह सोच रही है कि ऑपरेशन सिंदूर से लोग यह बात भूल जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा।’

ओवैसी ने कहा कि सरकार ने संविधान का अनुच्छेद 370 हटा दिया और जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बना दिया, लेकिन इसके बाद भी वहां आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं, इससे पता लगता है कि सरकार की नीति नाकाम हो रही है।

ट्रंप-आसिम मुनीर की मुलाकात पर भी निशाना

ओवैसी ने ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की मुलाकात को लेकर भी सरकार को घेरा। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और इसके तहत भारत को अपने फैसले खुद करने चाहिए ना कि ह्वाइट हाउस में बैठा एक शख्स। उन्होंने कहा, ‘भारत के संविधान के मुताबिक हम एक संप्रभु देश हैं, जिसका यह मतलब है कि हम अपने फैसले खुद ले सकते हैं। एक गोरा भारत में बैठकर भारत के सीजफायर का एलान नहीं कर सकता।’

Exit mobile version