Site icon Revoi.in

भिवानी कांड पर ओवैसी ने बोला हमला, पूछा – क्या प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस घटना पर बोलेंगे?

Social Share

हैदराबाद, 17 फरवरी। हरियाणा के भिवानी में एक वाहन से बरामद दो जले हुए शवों के मामले में बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भाजपाशासित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा सरकार पर आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जुनैद और नासिर को एक संगठित गिरोह ने मारा। हरियाणा की भाजपा सरकार इस घटना की जिम्मेदार है क्योंकि वह इस संगठित गिरोह को संरक्षण देती है।’ ओवैसी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं हरियाणा में एक संगठित गिरोह द्वारा जुनैद और नासिर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’

जुनैद व नासिर के हत्यारों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त

एआईएमआईएम सांसद ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना में नामित मोनू को हरियाणा में भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। राज्य सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार है। क्या पीएम और एचएम इस घटना पर बोलेंगे? यह एक तथाकथित ‘गोरक्षक’ गिरोह द्वारा जुनैद और नासिर की अमानवीय हत्या है। ये पीपीएल भाजपा-आरएसएस द्वारा समर्थित हैं। भाजपा द्वारा कट्टरवादी बनाए गए ये तत्व कल उसके खिलाफ हो जाएंगे। हरियाणा में केंद्र और भाजपा सरकार को ऐसे तत्वों की रक्षा और संरक्षण नहीं करना चाहिए।

ओवैसी ने कहा कि भाजपा सक्रिय रूप से ऐसे कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है, जो ‘गोरक्षक’ होने की आड़ में लोगों की हत्या कर रहे हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं। उन्हें ऐसे लोगों को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए।

भिवानी में एक वाहन से नासिर व जुनैद के जले हुए शव मिले थे

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन से राजस्थान निवासी दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ ​​जूना (35) के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि बुधवार को दोनों का अपहरण कर लिया गया था।