Site icon Revoi.in

पीएम मोदी की आवभगत से अभिभूत बोरिस जॉनसन बोले – ‘ऐसे लगा कि मैं सचिन और अमिताभ बच्चन हूं’

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। दो दिवसीय दौरे पर भारत आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन यहां अपने आवभगत से अभिभूत दिखे और उन्होंने इस स्वागत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की। जॉनसन गुरुवार को पहले अहमदाबाद पहुंचे थे और आज राष्ट्रीय राजधानी में उनकी पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई।

भारत और ब्रिटेन के बीच इतने अच्छे रिश्ते पहले कभी नहीं थे

अहमदाबाद में अपनी मेहमाननवाजी पर जॉनसन ने कहा कि जिस तरह का माहौल दिखा, उससे वह खुद को सचिन तेंदुलकर या अमिताभ बच्चन महसूस कर रहे थे। जॉनसन ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत और ब्रिटेन में इतने अच्छे और करीबी रिश्ते इससे पहले कभी हुए थे, जितने आज हैं।

खुद को सचिन और अमिताभ समझ रहा था

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद पत्रकारों से मुखातिब बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। गुजरात में अपने स्वागत पर जॉनसन ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था जैसे कि मैं सचिन और अमिताभ हूं। अहमदाबाद में मेरे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे मैं अभिभूत था।’

भारत पर केंद्रित मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस बनाने पर काम कर रहा ब्रिटेन

ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई। ब्रिटेन भारत पर केंद्रित मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस बनाने पर काम कर रहा है, जिससे रक्षा खरीद में कम समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘आज हम एक नई, विस्तारित रक्षा और सुरक्षा साझेदारी पर सहमत हुए हैं।’

मैंने भारत की कोरोना वैक्सीन लगवाई

बोरिस जॉनसन ने इस दौरान कहा, ‘मैंने कोरोना से बचने के लिए भारत की वैक्सीन ही अपने बाजुओं पर लगवाई है। भारत का इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’

एफटीए पर बातचीत को इसी वर्षांत अंतिम रूप देने का निर्णय

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ने शुक्रवार को ‘रोडमैप 2030’ सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की तथा इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को अंतिम रूप देने का निर्णय किया। दोनों नेताओं ने एक नए एवं विस्तारित द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा गठजोड़ पर भी सहमति व्यक्त की। इसी क्रम में पीएम मोदी ने भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को आमंत्रित किया।