Site icon hindi.revoi.in

अगले 8 सालों में अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, सीजीडी के क्षेत्र में निवेश करेगा 20,000 करोड़ रुपये

Social Share

अहमदाबाद, 31 फरवरी 2022: अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल), भारत की सबसे बड़ी निजी सीजीडी कंपनी और अदाणी समूह व टोटल एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम ने, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा हाल ही में आयोजित एक सीजीडी बोली के 11वें राउंड में अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क को 14 नए भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) तक बढ़ाने का लाइसेंस प्राप्त किया है। इसके साथ ही एटीजीएल अब सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बन गयी है, जो 52 जीएस में सेवारत है, जिनमें से 19 का संचालन इसके रणनीतिक जेवी पार्टनर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ किया जाता है। ये 52 जीएस, 18 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 124 जिलों को कवर करते हुए देश के लगभग 15 फीसदी हिस्से में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।

एटीजीएल के सीईओ श्री सुरेश मंगलानी ने कहा कि, “अदाणी टोटल गैस, पर्यावरण के अनुकूल पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के क्षेत्र में, भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बन गई है। अब अन्य 14 भौगोलिक क्षेत्रों के जुड़ने के साथ, हमारी उपस्थिति 39 से 95 जिलों तक दर्ज हो गई है।” उन्होंने कहा, “अदाणी ग्रुप और टोटल एनर्जीज के मजबूत समर्थन के साथ, एटीजीएल शीघ्र इन सभी नए 52 जिलों में सीजीडी नेटवर्क का विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एटीजीएल अब देश की 10% आबादी को घरों के साथ-साथ परिवहन के लिए भी स्वच्छ ईंधन की सेवाएं पहुंचा रहा है। इसलिए, एटीजीएल भारत की स्वच्छ ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह रणनीतिक विस्तार, राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से पूरी तरह जुड़ा हुआ है।”

स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उत्पादों और सेवाओं की बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ, एटीजीएल 9 मिलियन से अधिक घरों में खाना पकाने और पानी गर्म करने के लिए सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक गैस प्रदान कर रहा है, साथ ही लगभग 2,000 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों के लिए इकोनॉमिक ट्रांसपोर्ट फ्यूल तथा इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को क्लीन फ्यूल उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। इन महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने के लिए, एटीजीएल 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अतिरिक्त इन 14 अतिरिक्त जीएस में, क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में एटीजीएल की कुल प्रतिबद्धता को 20,000 करोड़ रुपये तक ले जाना भी शामिल है।

Exit mobile version