Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में दूसरे चरण के लिए नौ बजे तक 4.75 फीसदी से अधिक मतदान, लगीं लंबी कतारें

Social Share

गांघीगनर, 5 दिसंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। राज्य में पहले एक घंटे में नौ बजे तक 4.75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह अहमदाबाद में राणीप क्षेत्र के निशान विद्यालय बूथ पर लाइन में लगकर मतदान किया। श्री मोदी कल शाम ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर मां हीराबा से मिलने पहुंचे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अभी प्रतिशत की गणना और संकलन का काम जारी है।

अनुमानित मतदाता टर्नआउट रूझान पूर्वाह्न नौ बजे तक अरवल्ली में 4.99 प्रतिशत, अहमदाबाद में 4.20, आणंद 4.92, खेड़ा 4.50, गांधीनगर 7.05, छोटाउदेपुर 4.54, दाहोद 4.35, पंचमहाल 4.06, पाटण 4.34, बनासकांठा 5.36, महिसागर 3.76, महेसाणा 5.44, वडोदरा 4.68, साबरकांठा में 5.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांधीनगर में सबसे अधिक 7.05 प्रतिशत और सबसे कम महिसागर 3.76 प्रतिशत हुआ है।

ठंडी हवाओं के बीच दूसरे चरण में उत्साह के साथ वृद्ध, महिलाएं एवं युवा पहले मतदान करने के लिए आज सुबह आठ बजे पहले से ही कतार में लगे देखे गए।

Exit mobile version