Site icon Revoi.in

जलियांवाला बाग स्मारक के जीर्णोद्धार पर भड़के राहुल, कहा- ”शहीदों का अपमान हम नहीं सह सकते”

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का जीर्णोद्धार करने पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। दरसअल इसके जीर्णोद्धार के बाद इसकी भव्यता को लेकर सोशल मीडिया में उठ रहे सवालों का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह देश के शहीदों का अपमान है। इसके साथ राहुल ने कहा कि यह वही लोग कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानते हैं।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा- जलियाँवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा। हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं।

इसके साथ ही राहुल ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे उन लोगों को नहीं समझ सकते। इसके साथ ही राहुल गांधी ने उस खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें कहा गया है कि इस स्मारक स्थल की भव्यता को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने गुस्से का इजहार किया है।

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया है। इस बाग का केंद्रीय स्थल माने जाने वाले ”ज्वाला स्मारक” की मरम्मत करने के साथ-साथ, परिसर का पुनर्निर्माण किया गया है, वहां स्थित तालाब को एक ”लिली तालाब” के रूप में फिर से विकसित किया गया है तथा लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है।