Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य, बोले राजस्थान के सीएम

Social Share

भुवनेश्वर, 18 मई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आह्वान करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को मज़बूत करते हुए ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य है। शर्मा शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रवासी राजस्थानियों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता श्री मोदी का संकल्प एवं उत्साह हमारे लिए प्रेरणा पुंज है। गरीब कल्याण से लेकर देश के विकास, सीमाओं की सुरक्षा एवं दुनिया में देश के गौरव को बढ़ाने वाले मोदीजी हैं। उन्होंने कहा कि देश में गरीब, युवा, महिला और किसान के कल्याण के लिए पिछले एक दशक में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थानी मूल रूप से मेहनत, ईमानदारी एवं लगन के लिए पहचाने जाते हैं। ओडिशा सहित पूरे देश में राजस्थानियों की मज़बूत पहचान बन चुकी है और राष्ट्रहित की नींव से जुड़े इन लोगों के लिए देश ही सर्वोपरि होता है।

Exit mobile version