Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : सूरत में दो ब्रेनडेड के अंगदान से 10 मरीजों को मिलेगी नई जिंदगी

Social Share

सूरत, 23 मार्च। गुजरात के सूरत से एक बार फिर ऑर्गन डोनेशन हुआ है। इस बार एक साथ दो ब्रेनडेड के अंगदान से करीब 10 लोगों को नया जीवन मिला है।

डोनेट लाइफ संस्था के माध्यम से किए गए ये अंगदान

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयबेन मोदी अस्पताल अंकलेश्वर और किरण अस्पताल सूरत से डोनेट लाइफ संस्था के माध्यम से दो और अंगदान किए गए। दान किए गए अंगों में फेफड़े, चार किडनी, दो लीवर और चार कॉर्निया शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि डोनेट लाइफ के जरिए पहली बार भरूच जिले की जयबेन मोदी अस्पताल अंकलेश्वर से फेफड़े दान किए गए हैं।

जयेश ठाकोरभाई प्रजापति और सतीशभाई भोगीलाल पटेल ने किया अंगदान

जयेश ठाकोरभाई प्रजापति और सतीशभाई भोगीलाल पटेल के ब्रेनडेड होने के बाद परिजनों डोनेट लाइफ संस्था की मदद से अंगदान करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों द्वारा ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने महत्वपूर्ण अंगों को दान करने का साहसिक निर्णय लिया।

डोनेट लाइफ ने अब तक 1101 अंगों का सफलतापूर्वक योगदान दिया है

इस दान के साथ आज तक डोनेट लाइफ ने 458 किडनी, 196 लीवर, 8 अग्न्याशय, 45 हृदय, 32 फेफड़े, चार हाथ और 358 कॉर्निया के साथ 1101 अंगों का सफलतापूर्वक योगदान दिया है। डोनेट लाइफ के प्रमुख नीलेश मांडलेवाला ने कहा, ‘ग्रीन कॉरिडोर प्रदान करने के लिए भरूच जिला पुलिस, सूरत ग्रामीण और सूरत शहर पुलिस का विशेष धन्यवाद करता हूं।’

इस कार्य के लिए NOTTO, SOTTO गुजरात, किरण अस्पताल सूरत, Zydus अस्पताल अहमदाबाद, भाईलाल अमीन अस्पताल बड़ौदा, KIMS अस्पताल हैदराबाद, डॉक्टरों और सूरत के विभिन्न अस्पतालों, सूरत शहर पुलिस, सूरत नगर निगम, सूरत कलेक्टर, सूरत हवाई अड्डा प्राधिकरण, CISF ने मदद की।

Exit mobile version