Site icon Revoi.in

यूपी : माफिया मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के आदेश, गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन

Social Share

लखनऊ, 2 मई। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पर बाराबंकी प्रशासन एक्शन लिया है। डीएम ने अपराधों से अर्जित माफिया की अवैध संपत्ति को जब्त करने आदेश दिए हैं। पुलिस टीम ने सुहैब मुजाहिद की मऊ जिले में चिह्नित की गई करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को जब्त करने काररवाई शुरू कर दी है।

फर्जी नाम और पते पर ली गई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पर शिकंजा कसा है। पुलिस अफसरों के अनुसार मऊ जिले में पुलिस टीम द्वारा मुहम्मद सुहैब मुजाहिद की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति चिह्नित की गई, जिस रिपोर्ट पर सोमवार को बाराबंकी डीएम अविनाश सिंह ने संपत्ति को जब्तीकरण के आदेश दिए हैं।

गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी काररवाई

गौरतलब है कि मुहम्मद सुहैब मुजाहिद मुख्तार अंसारी के खास सदस्यों में है, जिसने मऊ जिले में स्थित श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के नाम पर आपराधिक षड़यंत्र कर फर्जी दस्तावेजों पर मुख्तार अंसारी के लिए निजी एम्बुलेंस नंबर यूपी 41 एटी 7171 मुहैया कराई थी। इस एंबुलेंस को पंजाब की मोहाली कोर्ट में मुख्तार अंसारी को पेशी ले जाने के दौरान देखा गया था, जिसके बाद यह चर्चा में आई थी।

बाराबंकी पुलिस ने फर्जी एंबुलेंस की जांच के बाद 2 अप्रैल 2021 को नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग के 13 सदस्यों पर 27 मार्च 2022 को गैंगस्टर एक्ट की काररवाई की गई थी। जिस पर आरोपी माफियों लगातार पुलिस प्रशासन की काररवाई जारी है।

डेढ़ करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी समेत उनके 11 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही प्रचलित है। मामले में जांच कर रहे देवा कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह की टीम ने मुहम्मद सुहैब मुजाहिद द्वारा आपराधिक कृत्यों और अवैध कारोबार से अर्जित मऊ जिले में करीब डेढ़ करोड़ों की संपत्ति चिह्नित की है। इसकी रिपोर्ट पर डीएम अविनाश सिंह के जब्तीकरण के आदेश दिए हैं और जल्द ही पुलिस प्रशासन की टीम कुर्की की काररवाई करेगा।