Site icon hindi.revoi.in

विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, ओवैसी बोले – एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी अतीक-अशरफ की हत्या के जिम्मेदार

Social Share

लखनऊ, 16 अप्रैल। प्रयागराज में शनिवार की देर रात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस अभिरक्षा में हुई दुस्साहसिक हत्या के बाद विपक्षी नेताओं ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

दोनों की हत्या योगी की कानून व्यवस्था की नाकामी

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। दोनों की हत्या योगी की कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं। जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ के सिस्टम का क्या काम?’

उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है : अखिलेश

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर प्रहार करते हुए ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जान बूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।’

‘सुप्रीम कोर्ट स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित काररवाई करे तो बेहतर

उधर बसपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट में कहा, “पुलिस की उपस्थिति में जघन्य हत्या से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है। देशभर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित काररवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में ‘कानून द्वारा कानून के राज’ की बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।”

Exit mobile version