Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी दलों ने राज्यसभा में पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया

Social Share

नई दिल्ली, 8 अगस्त। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के घटक दलों ने राज्यसभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल  की एक टिप्पणी पर उनसे माफी की मांग करते हुए मंगलवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दी। कांग्रेस महासचिव और उच्च सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने यह जानकारी दी।

जयराम रमेश ने कहा कि सदन के नेता गोयल ने विपक्ष को ‘देशद्रोही’ कहकर संबोधित किया और इसके लिए उनकी माफी से कम कुछ स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में INDIA के घटक दलों के नेताओं ने सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया क्योंकि उन्होंने विपक्ष को “देशद्रोही” कहकर संबोधित किया। सदन के पटल पर उनकी ओर से माफी मांगने से कम कुछ भी नहीं चलेगा।’

राज्यसभा में मंगलवार को दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 12:45 बजे बैठक शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि सदन के नेता गोयल ने विपक्ष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस दौरान कई सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और गोयल से माफी मांगने की मांग करने लगे। सभापति जगदीप धनखड़ ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे। हंगामे के बीच ही सदन के नेता गोयल ने कहा कि यदि उनकी टिप्पणी में कोई असंसदीय शब्द है तो उसे कार्यवाही से निकाल दिया जाए।

Exit mobile version