Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान में सियासी संकट : विपक्षी दलों का आरोप – ‘गृहयुद्ध’ छेड़ने की कोशिश कर रहे इमरान खान

Social Share

इस्लामाबाद, 3 अप्रैल। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर “देश को विभाजित करने और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने की कोशिश” करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

उधर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इमरान खान पर इसी तरह का आरोप लगाया है और कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह पराजित व्यक्ति (इमरान) शांति भंग करने के प्रयास कर रहा है।

शहबाज शरीफ बोले – संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन करने की साजिश रच रही सरकार

शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव की संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन करने की साजिश रच रही है और इसलिए उन्होंने राजधानी के प्रशासन और पुलिस से रविवार को संघीय राजधानी में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी राज्य संस्थानों से नेशनल असेंबली में रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर सुचारु मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इमरान खान देश को बांटना चाहते हैं और देश को एक गृहयुद्ध की ओर ढकेलना चाहते हैं।

इमरान पाकिस्‍तान की शांति को भंग करना चाहते हैं : बिलावल भुट्टो

उधर, पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने भी कहा कि इमरान हार चुके हैं और अब देश की शांति को भंग करना चाहते हैं। शाहबाज शरीफ ने सभी सरकारी संस्‍थानों से अपील की कि वे मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराएं।

उन्‍होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सांसद अपने घर से निकलकर बिना किसी परेशानी के वोट डाल सकें। माना जा रहा है कि इमरान खान के पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिए विपक्षी सांसदों को घरों में रोकने के डर को देखते हुए सेना की तैनाती की गई है।

Exit mobile version