Site icon hindi.revoi.in

संसद सत्र : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, द्रमुक व तृणमूल सहित विपक्ष का लोकसभा से बहिर्गमन

Social Share

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। कांग्रेस, द्रमुक एवं तृणमूल कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को लोकसभा से बहिर्गमन किया।

लोकसभा में प्रश्नकाल पूरा होते ही कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी एवं अन्य सदस्य महंगाई कम करने के मुद्दे को लेकर सदन के बीचोबीच आ गये। सरकार से महंगाई कम करने को लेकर नारेबाजी की और कुछ देर बाद सदन से बहिर्गमन कर गए।

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदस्यों से चर्चा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि इस विषय पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सदन के समक्ष अपना बयान दिया था। सदस्यों को इस मामले में हंगामा नहीं करना चाहिए और सदन की कार्यवाही में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए।

राज्यसभा : भाकपा के विनय विस्वम ने बेरोजगारों के लिए योजना बनाने की मांग रखी

उधर राज्यसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विनय विस्वम ने मांग रखी कि देश में बेरोजगारों की समस्याओं के समाधान के लिए योजना बनानी चाहिए और उन्हें आर्थिक मदद देनी चाहिए।

देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारों की संख्या

विनय विस्वम ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि देश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है और कोविड संकट के दौरान यह समस्या और गंभीर हो गई। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए और वे मुश्किल में जीवन यापन कर रहे हैं। सभी पक्षों को राजनीति भूल कर इस समस्या को देखना चाहिए तथा सरकार को इनके लिए योजना बनानी चाहिए।

विस्वम ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर एक कैलेंडर बनाया जाना चाहिए तथा इस संबंध में एक समिति का गठन किया जाना चाहिए, जो हरेक तीन चार-माह के बाद अपनी रिपोर्ट दे और फिर उसके अनुरुप काररवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को इन रिपोर्टो के आधार पर कदम उठाना चाहिए।

Exit mobile version