Site icon hindi.revoi.in

रमेश बिधूड़ी को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर भड़का विपक्ष, कहा – भाजपा ‘नफरत’ का ईनाम देती है

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। संसद के विषेश सत्र में भाजपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले भाजपा सासंद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी से नवाजा है। दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को विवादों के बीच भाजपा ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसपर विपक्ष के नेताओं ने भाजपा की आलोचना की है।

टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा को घेरते हुए एक्स पर कहा, ” मुझे पता था, ये होगा। भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को एक मुस्लिम सांसद के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए ‘ईनाम’ दिया है। भाजपा एक कारण बताओ सांसद को नई भूमिका कैसे दे देती है? नरेंद्र मोदी जी, क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए आपकी स्नेह यात्रा है, आपकी प्रेम यात्रा है?”

‘सबका साथ, सबका विकास’ ये सब है इनका बकवास – जयराम

वहीं कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास – ये सब है इनका बकवास।” दरअसल, टोंक जिले में चार विधानसभा सीटें हैं, यहां बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय के वोटर्स हैं। इसी जिले से कांग्रेस के वरिष्ठ और गुर्जर नेता सचिन पायलट आते हैं। बीजेपी का मानना ​​​​है कि बिधूड़ी वोटों को स्विंग करने में मदद कर सकते हैं क्योंकि वह भी उसी जाति से आते हैं।

भाजपा ‘नफरत’ का ईनाम देती है – कपिल सिब्बल

एक अन्य राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक्स पर एक पोस्ट में  कहा कि भाजपा ने संसद में दानिश अली पर अपमानजनक शब्दों से हमला करने के लिए रमेश बिधूड़ी को ईनाम दिया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ‘नफरत’ का ईनाम देती है। बिधूड़ी को संसद के विशेष सत्र में इस्तेमाल किए गए अकथनीय शब्दों के लिए दानिश अली (बीएसपी) पर हमला करने के लिए ईनाम दिया गया। राजस्थान में टोंक जिले का बीजेपी प्रभारी बनाया गया। टोंक में मुस्लिम आबादी 29.25 फीसदी है। यह राजनीतिक फायदे के लिए ‘नफरत’ का प्रतीक है।”

रमेश बिधूड़ी की जिम्मेदारी चुनाव प्रभारी के समान होगी

इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि रमेश बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले के बीजेपी चुनाव प्रभारी के समान होगी। बिधूड़ी ने एक्स पर यह भी पोस्ट किया कि वह जयपुर में आयोजित टोंक जिले की समन्वय बैठक में शामिल हुए थे। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने की।

Exit mobile version