मुंबई, 1 सितम्बर। विपक्षी गठबंधन INDIA की यहां आहूत तीसरी बैठक के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को 13 सदस्यों की समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया गया है। इसी क्रम में गठबंधन ने अपना नारा भी फाइनल कर लिया है। इस स्लोगन में भारत और इंडिया दोनों को शामिल किया गया है। यह स्लोगन है – जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।
Judega Bharat, Jeetega INDIA 🇮🇳
We are united for a progressive, welfare-oriented, inclusive India.
No matter how many diversions and distractions, the ruling regime throws at the people, the citizens of India shall not be betrayed anymore.
140 Cr Indians have decided to… pic.twitter.com/mjug68b12c
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 1, 2023
समिति की बात करें तो एनसीपी चीफ शरद पवार, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा शामिल होंगे। उनके अलावा हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव व उमर अब्दुल्ला समिति का हिस्सा होंगे। समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, सीपीआई के नेता डी. राजा और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी समिति में जगह दी गई है।
आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव।
हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की… pic.twitter.com/Onn3RShOj1
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
गठबंधन के संयोजक के नाम पर कोई फैसला नहीं
हालांकि INDIA गठबंधन के लिए किसी एक वरिष्ठ नेता को संयोजक बनाए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम संयोजक के तौर पर चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि गठबंधन के लिए संयोजक के पद पर शायद आज फैसला न हो पाए। यही नहीं संयोजक भी कोई एक ही हो सकता है और उसे लेकर खींचतान की स्थिति न हो, इसलिए इस पर कोई बात नहीं की जा रही है।
गठबंधन का लोगो भी फाइनल नहीं, सीट शेयरिंग पर फैसला जल्द
फिलहाल गठबंधन अपना लोगो भी फाइनल नहीं कर सका है। गठबंधन के सूत्रों का कहना है कि कुछ और सुझाव मांगे गए हैं, जिनके आने पर ही लोगो पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है।
सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में फैसला नहीं चाहती कांग्रेस
हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहती है। उसे लगता है कि विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद ही इस पर फैसला लिया जाए। उसे लगता है कि यदि इलेक्शन के नतीजे उसके लिए बेहतर होते हैं तो वह मोलभाव के लिए मजबूत स्थिति में होगी।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है।
हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
जुड़ेगा भारत – जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/1N4J6H2nXR
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
सीनियर पवार के ऊपर शायद ही कोई संयोजक बने
इस बीच शरद पवार जैसे सीनियर नेता को 13 सदस्यों की समिति में शामिल किए जाने से सवाल उठ रहा है कि अब कोई संयोजक बनाया भी जाएगा या नहीं। दरअसल वह गठबंधन के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं। ऐसे में नीतीश कुमार या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे किसी अन्य नेता की लीडरशिप में वह काम करेंगे या नहीं। यह भी एक सवाल है। यही वजह है कि माना जा रहा है कि अब शायद किसी संयोजक का एलान न किया जाए। INDIA गठबंधन के फैसले इसी समन्वय समिति के जरिए ही लिए जा सकते हैं।