Site icon hindi.revoi.in

झारखंड चुनाव : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने जारी किया घोषणापत्र, महिला सुरक्षा समेत 7 गारंटी

Social Share

रांची, 5 नवम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के कई शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को यहां झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी किया। राजधानी रांची के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में खरगे, झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे।

इंडी अलायंस के घोषणापत्र में सात गारंटी दी गई है, जिसमें 1932 आधारित खतियान, मंइयां सम्मान, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा और किसान कल्याण की गारंटी शामिल है।

हेमंत सोरेन ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, ‘I.N.D.I.A. गठबंधन सरकार ने एक ऐसी लकीर खींची है, जो अलग राज्य होने के बावजूद बेहतरीन कार्य किया है। विपक्ष के षडयंत्रों का जवाब देते हुए हमने सरकार चलाई। हालांकि एक माह का कार्यकाल अभी बाकी है। आखिर क्या विकट परिस्थिति आई जो चुनाव कराना पड़ा। चुनाव आयोग के पास शक्तियां हैं, इसका सम्मान करता हूं। आज दो चरण में चुनाव हो रहे हैं, लेकिन इसस पहले पांच चरणों में चुनाव होते थे।

Exit mobile version