नई दिल्ली, 22 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा और ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई। विपक्षी दलों नेताओं ने आयोग से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। केवल कुछ ही हफ्तों के अंतराल में केंद्र सरकार ने राज्यों के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सत्तारूढ़ शासन और पार्टी के मुखर विरोधी हैं।
सीएम केजरीवाल के खिलाफ काररवाई गैरकानूनी – अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, ‘ये गैरकानूनी काररवाई की गई है। विपक्ष एकजुट होकर चुनाव आयोग पहुंचा है। ये गंभीर मुद्दा है। ये व्यक्ति या पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि ये मसला भारत के संवैधानिक के ढांचे से जुड़ा है। जब चुनाव के लिए एक समान अवसर की आवश्यकता होती है और आप एजेंसियों का दुरुपयोग करके मैदान को समतल नहीं होने देते हैं तो यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और अंततः लोकतंत्र को प्रभावित करता है।’
‘हमने चुनाव आयोग याद दिलाया उत्तरदायित्व‘
सिंघवी ने कहा, ‘हमने चुनाव आयोग को उनके उत्तरदायित्व की याद दिलाई है। हमने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने के लिए कहा। स्वतंत्र भारत के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया है। हमने विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत दिए हैं। हमने पूछा कि यदि चुनाव आयोग डीजीपी, सचिव को बदल सकता है तो वह इन एजेंसियों पर नियंत्रण क्यों नहीं रखता?’