Site icon hindi.revoi.in

ओपी राजभर के बिगड़े बोल, कहा – ‘मैं भगवान शंकर का भक्त हूं, श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को पीलिया हो जाएगा’

Social Share

लखनऊ, 8 दिसम्बर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर विपक्ष पर जुबानी हमले करते रहते है। अब उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है और उन पर जमकर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि ‘ मैं भगवान शंकर का भक्त हूं, हमारे झंडे का रंग भी पीला है, अगर मैं मन से श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को पीलिया हो जाएगा।’

दरअसल, ओपी राजभर हरदोई जिले में महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के स्मृति दिवस समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अर्कवंशी समाज के सम्मेलन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। राजभर ने कहा कि ‘हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए तो सबसे ज्यादा यदि किसी को तकलीफ है या किसी को कोई बीमारी ने पकड़ लिया है तो उसका नाम समाजवादी पार्टी है।

राजभर ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी कान खोल कर सुन लो, तुमने हम लोगों का हिस्सा लूटा है, अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना, नहीं तो…यह ओमप्रकाश राजभर शंकर भगवान का पुजारी है, हमारे झंडे का रंग पीला है, मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगा, तब तक नहीं ठीक होगा, जब तक झंडा नहीं पकड़ोगे।’

सुभासपा नेता ने यह भी कहा कि ‘ये तो मुसलमानों के भी नहीं हुए, चार बार सरकार बनी, सामाजिक न्याय की बात करते हो, सामाजिक न्याय में सिर्फ यादव आता है। चार बार में अगर अलग-अलग जाति का मुख्यमंत्री बना देते तब मैं मानता कि तुम सामाजिक न्याय की बात करते हो, सामाजिक न्याय की बात करने वाले एक जाति के लिए काम करोगे तो इसको हम बर्दाश्त नहीं करते हैं, सामाजिक न्याय के दायरे में हम सभी लोग आते हैं, सबको हिस्सा चाहिए।’

वहीं, राजभर ने अपने मंत्री बनने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘जब भी योगी कैबिनेट का विस्तार होगा, हम उसमें मंत्री जरुर बनेंगे।’ उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी एवं अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। समझा जाता है कि सीएम योगी कैबिनेट विस्तार के निमित्त विचार विमर्श के लिए ही दिल्ली गए थे।

Exit mobile version