Site icon Revoi.in

ओपी राजभर ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना कहा- केशव मौर्य जैसी जनाधार अखिलेश की कभी नहीं हो सकती

Social Share

लखनऊ, 7 जनवरी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को संघर्षशील नेता बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव विरासत में मिली राजनीति के बल पर प्रदेश में आए हैं लेकिन केशव प्रसाद मौर्य संघर्षशील नेता है और उनकी जितनी जनाधार है उतनी अखिलेश की जनाधार कभी नहीं हो सकती।

इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको राजनीति विरासत मे मिली है उन्होंने ही अपने कार्यकाल में पिछड़ों वर्ग के लोगो के प्रमोशन का आरक्षण समाप्त कर दिया था।

समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जब भी सत्ता में आई है तब-तब पिछड़ों का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिलाओं को आरक्षण देने के लिए वादा तो करती है लेकिन अपने वादे से कब मुखर जाती है किसी को पता ही नहीं चलता।

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए केवल भाषण दे रही है जब केंद्र तथा प्रदेश में उनकी सरकार थी तब उनके लोगों ने महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा अगर उस समय महिलाओं को बराबर की हिस्सेदारी मिली होती तो आज हमारा देश कहीं और आगे होता।

महिलाएं केवल घर तक सीमित रह जाती है जब महिला प्रत्याशियों की बात आती है तो महिलाओं को आगे करके चुनाव लड़ा दिया जाता है लेकिन फिर उन्हें घर के अंदर ही रखा जाता है जनता का प्रतिनिधित्व करने का मौका उन्हें केवल कागजों में मिलता है इसकी लड़ाई के लिए हम लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं।