Site icon Revoi.in

पूर्व भाजपा सांसद पर ओपी राजभर ने किया पलटवार, कहा- ‘उन्हें दिमाग का दिवालियापन हो गया…बुजुर्ग हो गए हैं बेचारे’

Social Share

लखनऊ, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश के मऊ में भारतीय जनता पार्टी के नेता व मऊ की घोसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच जुबानी जंग चल रही है। ओमप्रकाश राजभर ने हरिनारायण राजभर के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, उन्हें जो बुजुर्ग होते हैं उनका दिमाग खराब हो जाता है। अब बेचारे को दिमाग का दिवालियापन हो गया है।

बता दें कि मऊ पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनको और उनके दोनों बेटों को मुख्तार अंसारी का करीबी बताया और साथ ही मऊ के डॉक्टरों और व्यापारियों से अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के वसूली की कमान मुख्तार अंसारी ने संभाल लिया है। मुख्तार अंसारी के सारे काम ओमप्रकाश राजभर के दोनों बेटे कर रहे हैं। साथ ही पूर्व सांसद ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे भी और मांग भी करेंगे कि इन बाप बेटों को जल्द से जल्द जेल में भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।

आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मऊ पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से जब कुछ मीडिया पत्रकारों ने हरिनारायण राजभर के आरोप को लेकर सवाल किया तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, हरिनारायण राजभर समाज के बड़े नेता हैं, बुजुर्ग हो गए है और हिंदू धर्म में जो बुजुर्ग होते हैं उनका दिमाग खराब हो जाता है। अब बेचारे को दिमाग का दिवालियापन हो गया है, जो भी मन में हो रहा है बोल रहे है। ऐसे लोगों के बयान को नोटिस क्या लिया जाए। यह उनके दिमाग का दिवालियापन है और कुछ नहीं है।