Site icon Revoi.in

विंबलडन : ओन्स जबेर व एलेना रिबाकिना ने रचा इतिहास, नई महिला एकल चैंपियन की ताजपोशी तय

Social Share

विंबलडन, 7 जुलाई। ऑल इंग्लैंड क्लब की घसियाली सतह पर गुरुवार की शाम नई महिला एकल चैंपियन की ताजपोशी तय हो गई, जब ट्यूनीशिया की ओन्स जबेर और कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना विंबलडन टेनिस के इतिहास में नए अध्याय का सृजन करते हुए पहली बार किसी ग्रैंड स्लैंम स्पर्धा के फाइनल में जा पहुंचीं।

विश्व नंबर दो जबेर ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में एक घंटा 43 मिनट की कश्मकश के बाद जर्मन प्रतिद्वंद्वी तात्याना मारिया को जहां 6-2, 3-6, 6-1 से हराया वहीं 17वीं सीड रिबाकिना ने संन्यास तोड़ कर लौटीं पूर्व चैंपियन सिमोना हालेप के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर ही 76 मिनट में 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।

जबेर व रिबाकिना किसी मेजर में पहली बार क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ीं

गौर करने वाली बात तो यह है कि फाइनल में पहुंची दोनों ही खिलाड़ियों का किसी भी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तीसरी सीड लेकर उतरीं 27 वर्षीय जबेर का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले वर्ष यहीं रहा, जब वह क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। जबेर इसके साथ ही किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची अरब व उत्तर अफ्रीका की पहली महिला खिलाड़ी हैं।

वहीं डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 23वें क्रम पर काबिज 23 वर्षीया रिबाकिना भी पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में अंतिम आठ तक पहुंची थी, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शनिवार को खिताबी भिड़ंत होगी।

हालांकि पूर्व विश्व नंबर एक व 2019 की विजेता 30 वर्षीया बेल्जियन स्टार हालेप से उम्मीद थी कि वह लगभग डेढ़ दशक के करिअर में तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब के करीब जाएंगी। लेकिन रिबाकिना ने खेल के प्रत्येक क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन किया और उन्हें वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया। रिबाकिना ने नौ में से चार बार हालेप की सर्विस छीनी जबकि सिमोना को सिर्फ एक ब्रेक प्वॉइंट मिला, जिसे उन्होंने भुनाया।