Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी को मिले 1300 से ज्यादा उपहारों की ऑनलाइन नीलामी शुरू

Social Share

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिले स्मृति चिह्नों की ऑनलाइन नीलामी आज से शुरू हो रही है। ई नीलामी के सातवें संस्करण में प्रधानमंत्री को मिले 1300 से अधिक उपहारों को लोग खरीद सकेंगे। लोग www.pmmementos.gov.in  वेबसाइट में जाकर इन उपहारों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह ई-नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी।

2 अक्टूबर तक चलेगी नीलामी

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1300 से अधिक उपहारों की 17 सितम्बर 2025 से ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलाम की जाने वाली वस्तुओं में पेंटिंग, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां और कुछ खेल सामग्री शामिल हैं। इससे अर्जित राशि को नामामि गंगे परियोजना को सौंपा जाएगा।

जनवरी, 2019 में हुई थी पहली ई-नीलामी

गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पहली ई-नीलामी जनवरी, 2019 में हुई थी। तब से प्रधानमंत्री को मिले हजारों उपहारों की नीलामी की जा चुकी है। इससे नमामि गंगे परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई गई है। उन्होंने कहा कि मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने सभी स्मृति चिह्न इस नेक काम के लिए समर्पित कर दिए हैं।

Exit mobile version