नई दिल्ली, 9 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई प्रमुख शहरों में प्याज की कीमतें सरकारी प्रयासों को बेअसर करते हुए फिर आसमान छूने लगी हैं। थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
दिल्ली में प्याज का बाजार भाव 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के एक बाजार में एक दुकानदार ने बताया, ‘प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है। हम इसे मंडी से खरीदते हैं। इसलिए वहां से हमें जिस कीमत पर यह मिलती है, उसका असर हम जिस कीमत पर बेचते हैं, उस पर पड़ता है। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अब भी खरीद रहे हैं क्योंकि यह खाने-पीने की आदतों का अहम हिस्सा है।’
रेल रैक से 840 टन प्याज की खेप गुवाहाटी पहुंचाई गई
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से खबर आई थी कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गुवाहाटी में रेल रैक से 840 टन प्याज पहुंचाई गई है। एक सरकारी बयान में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘थोक आपूर्ति की गति को बनाए रखा गया है और रेल रैक की मदद से 840 टन प्याज की खेप 5 नवम्बर को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंच गई है।’
राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ की ओर से असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में प्याज का वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में प्याज की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी और उपभोक्ताओं को यह बहुत ही उचित कीमत पर उपलब्ध होगी।’
अधिक लागत प्रभावी और कुशल आपूर्ति के लिए इस वर्ष पहली बार नासिक से दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी जैसे प्रमुख स्थलों तक प्याज का रेल रैक के जरिए थोक परिवहन किया गया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा, ‘प्रमुख मंडियों में प्याज की थोक आपूर्ति से उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को कम करने में मदद मिली है।’