Site icon hindi.revoi.in

ओएनजीसी का पवन हंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, अरब सागर में ऑयल रिग के पास इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 4 की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 28 जून। अरब सागर में एक ऑयल रिग के पास मंगलवार को तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) के पवन हंस हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन ओएनजीसी के कर्मचारी थे और एक अनुबंध पर था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पवन हंस हेलीकॉप्टर में दो पॉयलट सहित कुल 9 लोग सवार थे

ओएनजीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पवन हंस हेलीकॉप्टर में दो पॉयलट सहित कुल नौ लोग सवार थे। यह मुंबई तट से लगभग 50 समुद्री मील की दूरी पर कम्पनी के एक ऑयल रिग सागर किरण पर उतरने का प्रयास करते समय समुद्र में गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर संलग्न फ्लोटर्स की मदद से कुछ समय तक बचा रहा, जिससे बचावकर्मियों को सभी नौ लोगों को बाहर निकालने में मदद मिली। उनमें से चार बेहोश थे और उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में नौसेना के तांबे में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे के कारण और विवरण की प्रतीक्षा

अधिकारी ने बताया कि रिग पर लैंडिंग जोन से करीब 1.5 किमी दूर हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया था। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे से संबंधित अन्य विवरण की भी प्रतीक्षा की जा रही है।

ओएनजीसी के पास अरब सागर में कई रिग और इंस्‍टालेशन हैं, जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित जलाशयों से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। ओएनजीसी ने हेलीकॉप्टर पर सवार कर्मियों को बाहर निकालने के लिए पास के इंस्‍टालेशन से जहाजों को तुरंत तैनात किया था। अधिकारी ने कहा कि रिग से ‘सागर किरण’ नामक बचाव नौका ने हेलीकाप्‍टर के आपात लैडिंग वाले स्‍थान पर पहुंच कर एक व्‍यक्ति को बचाया, वहीं ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 ने चार लोगों को बचाया।

Exit mobile version