Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो आतंकियों की घेराबंदी

Social Share

श्रीनगर, 10 अप्रैल। श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों की घेराबंदी कर ली है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर श्रीनगर में आतंकियों के साथ आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ की जानकारी साझा की।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि श्रीनगर में आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। मारा गया आतंकी हाल ही में सीआरपीएफ पर हुए हमले की साजिश में संलिप्त था। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। जल्द ही शेष आतंकियों को भी ढेर कर दिया जाएगा। श्रीनगर के बिशम्बर नगर में यह मुठभेड़ जारी है।

मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे

इसके पूर्व अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दूसरे ऑपरेशन में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहल हंजीपोरा के चाकी समद गांव में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे।

क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेरा और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू करने के बाद तड़के करीब चार बजे मुठभेड़ शुरू की। प्रारंभिक गोलीबारी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और घेरा तोड़ने के लिए हथगोले फेंके।

Exit mobile version