Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना के साथ मुठभेड़ मारा गया एक आतंकी, एक भागता आया नजर

Social Share

श्रीनगर, 16 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर बताया, “बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना एवं बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है।”

करीब 20 मिनट बाद ‘एक्स’ जारी एक अन्य पोस्ट में कश्मीर पुलिस ने बताया, “मुठभेड़ में एक आतंवादी मारा गया। तलाश अभियान अभी भी जारी है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है।” यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

कश्मीर ADGP ने कहा कि यहां 2-3 आतंकी हैं फंसे हुए हैं और उन सभी को मार गिराया है। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के छुपने के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने बमबारी कर ध्वस्त कर दिया है। कहा जा रहा है कि यहां सेना और बमबारी कर सकती है जिससे आज आतंकियों का सफाया होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक, लश्कर कमांडर उजैर खान यहां एक आतंकी के साथ छिपा हुआ है. दरअसल जहां ये ऑपरेशन चल रहा है वो दुर्गम पहाड़ी इलाका है जिससे दिक्कतें भी आ रही है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन का एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक आतंकवादी भागते हुए नजर आ रहा है।

Exit mobile version