राजौरी/जम्मू, 12 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नारला गांव में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया और तीन अन्य जख्मी हो गए।
तलाशी अभियान के दौरान 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल भारतीय सेना के कुत्ते केंट की भी मौत हो गई है। छह साल की मादा लैब्राडोर डॉग को गोली लगी। मृतक डॉग केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था, तभी उसको गोली लग गई।
इससे पहले जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया था कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) मुठभेड़ स्थल पर डटे हैं तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है जबकि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कुछ गोलियां भी चलाई थी। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया।
अधिकारी के मुताबिक उसमें से कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। आखिरी खबर मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।