Site icon Revoi.in

महादेव एप के प्रवर्तकों में एक सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, भारत लाने की कवायद शुरू

Social Share

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रवर्तकों में से एक सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद किया गया है। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित कई भारतीय जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं और उसे भारत लाने के लिए कूटनीति विकल्पों पर कार्य कर रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मीडिया खबरों के अनुसार ईडी करोड़ों रुपये के इस धनशोधन मामले में जल्द ही नया आरोपपत्र दायर कर सकती है। ईडी की सलाह पर इंटरपोल ने सट्टेबाजी और गेमिंग एप के एक अन्य प्रवर्तक रवि उप्पल के खिलाफ रेड नोटिस (आरएन) जारी किया था, जिसपर कारवाई करते हुए उसे दुबई में स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था।

उप्पल व चंद्राकर को वापस लाने के लिए कूटनीति विकल्पों पर काम जारी

उप्पल को हिरासत में लिये जाने के कुछ हफ्ते बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। सूत्रों ने कहा कि दुबई में चंद्राकर के स्थान के बारे में संघीय एजेंसी को सूचित कर दिया गया है और उसे नजरबंद कर दिया गया है। भारतीय एजेंसियां धनशोधन मामले में शामिल इन दोनों मुख्य आरोपितों को वापस लाने के लिए कूटनीति विकल्पों पर काम कर रही हैं, जबकि पुलिस ‘महादेव बुक ऑनलाइन’ एप की कथित गैर-कानूनी गतिविधियों की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार इस मामले के तार छत्तीसगढ़ और अन्य जगहों पर राजनीति से जुड़े हो सकते हैं। ईडी इस मामले के संबंध में नवम्बर में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किए गए दो लोगों के खिलाफ एक नया (पूरक) आरोपपत्र भी दाखिल कर सकती है। पुलिस ने इस मामले में कथित तौर पर पैसों का लेन-देन करने वाले असीम दास और पुलिस सिपाही भीम यादव को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने रायपुर में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने पहले आरोप पत्र में चंद्राकर और उप्पल के साथ कुछ अन्य लोगों को भी नामित किया था।