Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन संकट : सिर्फ 7 दिनों में 10 लाख लोगों ने किया पलायन, बन सकता है सदी का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट

Social Share

जिनेवा, 3 मार्च। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि रूसी आक्रमण के बाद एक सप्ताह से भी कम समय में 10 लाख लोग यूक्रेन से पलायन कर चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के आंकड़े से पता चलता है कि एक सप्ताह से भी कम समय में यूक्रेन से पलायन करने वालों की यह संख्या यूक्रेन की दो फीसदी की आबादी से अधिक है। विश्व बैंक ने 2020 के अंत में यूक्रेन की जनसंख्या को 4.40 करोड़ गिना था।

संयुक्त राष्ट्र की भविष्यवाणी – 40 लाख लोग छोड़ सकते हैं यूक्रेन

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि 40 लाख लोग अंततः यूक्रेन छोड़ सकते हैं, लेकिन आगाह किया कि यह आंकड़ा कहीं अधिक भी हो सकता है। एक ईमेल में यूएनएचसीआर के प्रवक्ता जोंग-आह गेदिनी-विलियम्स ने लिखा, ‘हमारा आंकड़ा संकेत करता है कि राष्ट्रीय अधिकारियों द्वारा एकत्र की गई गणना के आधार पर हमने मध्य यूरोप में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।’

शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने ट्विटर पर लिखा कि केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से पड़ोसी देशों में दस लाख शरणार्थियों का पलायन देखा है।

सीरिया से 2011 से अब तक 56 लाख लोग कर चुके हैं पलायन

गौरतलब है कि 2011 में गृहयुद्ध का सामना करने वाले सीरिया फिलहाल सबसे अधिक शरणार्थियों के पलायन वाला देश है, जहां से करीब 56 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। हालांकि, 2013 में सीरिया से भी 10 लाख लोगों के पलायन में करीब तीन महीने लग गए थे। यूएनएचसीआर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि इस दर पर यूक्रेन से पलायन इसे इस सदी का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट बना सकती है।

Exit mobile version