Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा से पहले बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जैश का एक आतंकी ढेर, तीन घिरे

Social Share

जम्मू, 26 जून। श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं, बचे तीन आतंकियों की घेराबंदी कर रखी है। इनके सफाए के लिए सेना और पुलिस ने ऑपरेशन बिहाली शुरू किया है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकी पिछले एक वर्ष से सक्रिय रहे हैं।

आईजी जम्मू भीमसेन टूटी ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर पूर्वाह्न करीब 8.30 बजे सुरक्षा बलों और पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके के जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सामना होते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ह्वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि जवाबी काररवाई में एक आतंकी मारा गया।

पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाला

भीमसेन टूटी के अनुसार आतंकी एक नाले के नजदीक छिपे हुए हैं। वे भाग न सकें, इसलिए घेराबंदी मजबूत की गई है। आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने पैरा कमांडो भी उतार दिए हैं। लगातार बारिश और धुंध के बावजूद ऑपरेशन बिहाली जारी है।

Exit mobile version