Site icon hindi.revoi.in

भूकंपग्रस्त तुर्की में एक भारतीय लापता, अन्य 10 भारतीय सुरक्षित

Social Share

नई दिल्ली, 8 फरवरी। केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि भूकंप प्रभावित तुर्की में एक भारतीय लापता है, जिसके परिवार से विदेश मंत्रालय ने संपर्क बनाए रखा है। हालांकि सुदूर क्षेत्रों में फंसे 10 अन्य भारतीय सुरक्षित हैं।

विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने मीडिया को बताया, ‘हमने तुर्की के अदाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। 10 भारतीय प्रभावित क्षेत्रों के सुदूर हिस्सों में फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। लेकिन व्यापारिक यात्रा पर गया एक भारतीय लापता है। हम उनके परिवार और बेंगलुरु की उस कम्पनी के संपर्क में हैं, जहां वह नौकरी करते हैं।’

संजय वर्मा ने कहा, ‘1939 के बाद से तुर्की में आई यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है। हमें सहायता के लिए तुर्की की ओर से एक ईमेल प्राप्त हुआ और बैठक के 12 घंटे के भीतर, दिल्ली से तुर्की के लिए पहली एसएआर उड़ानें रवाना हुईं। इसके बाद चार ऐसी उड़ानें (तुर्की भेजी गईं), जिनमें से दो  एनडीआरएफ की टीमों को ले जा रही थीं और दो में मेडिकल टीमें थीं। चिकित्सा आपूर्ति और उपकरण ले जाने वाला एक विमान सीरिया भेजा गया।’

यह पूछे जाने पर कि सीरिया पर अमेरिकी प्रतिबंध मानवीय सहायता को प्रभावित करेंगे, उन्होंने कहा, “हम ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के जी20 मंत्र का पालन कर रहे हैं। प्रतिबंधों में ऐसी मानवीय सहायता शामिल नहीं है। हमने सीरिया को छह टन चिकित्सा सहायता भेजी है।’

तुर्की और सीरिया में मृतकों की संख्या 11,000 के पार पहुंची

गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 11,000 पार कर चुकी है। अब भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल तुर्की में मरने वालों की संख्या 8,500 पार कर गई है। जापान में 2011 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे घातक भूकंपीय घटना है। तब भूकंप के बाद सुनामी आई थी, जिसमें लगभग 20,000 लोग मारे गए थे।

Exit mobile version