Site icon hindi.revoi.in

फिलीपींस में दो जहाजों की टक्कर में एक की मौत, तीन लापता

Social Share

मनीला, 29 अप्रैल। फिलीपीन के कोरिगिडोर द्वीप के पास दो विदेशी जहाजों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हो गये। फिसीपींस के तट-रक्षक (पीसीजी) ने कहा कि जहाजों में से एक सिएरा लियोन-ध्वज एमवी होंग शुक्रवार को दुर्घटना के कारण पलट गया।

इस जहाज पर 20 चालक दल के सदस्य और 189 अन्यच लोग सवार थे। पीसीजी के मुताबिक चालक दल के 20 सदस्यों में से 16 को बचा लिया गया है, जबकि एक सदस्य का शव शनिवार को मिला। लापता चालक दल के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पीसीजी ने कहा कि मार्शल आइलैंड्स ध्वज वाहक जहाज एमटी पेटिट सोयूर (एक रासायनिक और तेल उत्पाद टैंकर) के सभी 21 चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। पीसीजी के अनुसार एमवी होंग हाई ने जाम्बलेस प्रांत में अपना आखिरी पोर्ट कॉल किया, जबकि एमवी पेटिट सोयूर का आखिरी पोर्ट कॉल बाटान प्रांत में था। ये दोनों प्रांत मनीला के उत्तर-पश्चिम में हैं।

Exit mobile version