Site icon Revoi.in

ईरानी राष्ट्रपति रईसी के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक, आज आधा झुका रहेगा तिरंगा

Social Share

नई दिल्ली, 20 मई। भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिनभर कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई (मंगलवार) को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान पूरे देश में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और दिनभर कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।’

ईरान की जनता के साथ खड़ा है भारत : डॉ. जयशंकर

इस बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा कि भारत इस शोक की घड़ी में ईरान की जनता के साथ खड़ा है। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच अमीर- अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं। उनके साथ मेरी कई मुलाकातें याद आ रही हैं। आखिरी बार उनसे जनवरी, 2024 में ही मिला था। उनके परिवारों के प्रति हमारी शोक-संवेदनाएं। हम इस दुख की घड़ी में ईरान की जनता के साथ खड़े हैं।

इस कठिन समय में भारतीय सहानुभूति को ईरानी लोग याद रखेंगे – ईरानी दूतावास

वहीं भारत में ईरान के दूतावास की ओर से एक वक्तव्य में कहा गया है कि ईरान और भारत के बीच साझा सुख-दुख का एक लंबा इतिहास रहा है। ईरान के राष्ट्रपति की शहादत के बाद इस कठिन समय के दौरान भारतीय सरकार और लोगों द्वारा दिए गए सहयोग और सहानुभूति को ईरानी लोग निश्चित रूप से याद रखेंगे।