Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के पिट्ठू बैग से एक करोड़ रुपये नगद बरामद, वाराणसी से जा रहे थे धनबाद

Social Share

वाराणसी, 7 मार्च। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसने दो युवकों के पास मौजूद पिट्ठू बैग से एक करोड़ रुपये नगद बरामद किए। दोनों युवकों के बैग में पांच-पांच सौ रुपये की 100-100 गड्डियां थीं। इतनी बड़ी रकम कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर अफसरों ने दोनों युवकों से पूछताछ की है। बताया जाता है कि दोनों युवक रुपये वाराणसी से झारखंड के धनबाद लेकर जा रहे थे।

जीआरपी सीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सुबोध और अभिषेक बताया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे झारखंड के रहने वाले हैं। खाटू श्याम ट्रेडर्स के मालिक ने उन्हें खाली बैग देकर बनारस भेजा था। वह सरिया कारोबारी हैं। कहा था कि वहां एक व्यक्ति मिलेगा, उसे यह बैग दे देना और वह जो देगा, उसे ले आना।

नगद के स्रोत का पता नहीं चला

वाराणसी में वो कौन शख्स था, जिसने दोनों युवकों को कैश दिया। इस बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों युवकों ने झारखंड के जिस कारोबारी का नाम बताया है, उससे भी संपर्क किया गया है। उसको वाराणसी बुलाया गया है। कैश के सोर्स तक पहुंचने की कोशिश आयकर विभाग की टीम कर रही है। और बैंक ट्रांजेक्शन की बजाय इस तरह बैग में कैश लेकर जाने के कारणों का पता लगा रही है।

Exit mobile version