Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने आंदोलनकारी शहीदों को दी पुष्पांजलि

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून, 9 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस लाइन मैदान में रैतिक परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। वहीं, सीएम ने राज्य आंदोलनकारियों को बड़ी सौगात दी। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर कचहरी परिसर देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।

धामी ने कहा, “हमारे राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य बना। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार अग्रसर है।”

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अभी युवावस्था में है। राज्य सरकार 2025 तक उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सीएम ने की ये घोषणाएं

Exit mobile version