Site icon hindi.revoi.in

उच्चतम न्यायालय फैसले पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा – ‘सत्य की जीत हुई’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 3 जनवरी। अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने गौतम अडानी ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान साथ खड़े रहने वाले लोगों के प्रति आभार भी जताया है।

उल्लेखनीय है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SIT जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि मामले के तथ्यों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि जांच विशेष जांच दल या अन्य एजेंसियों को सौंपी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही केंद्र सरकार और SEBI को नियामक ढांचे को मजबूत करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर विचार करने को कहा है।

गौतम अडानी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई है। सत्यमेव जयते। मैं उन लोगों का आभारी हूं, जो हमारे साथ खड़े रहे। भारत की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा। सरकार और SEBI अदालत द्वारा नियुक्त पैनल द्वारा की गई सिफारिशों पर कार्य करने पर विचार करेंगे। जय हिन्द।’

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल (एसआईटी) या केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी (सीबीआई) से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है। न्यायालय ने कहा पूंजी बाजार नियामक सेबी को अपनी लंबित जांच तीन महीने के भीतर पूरी करने के लिए कहा है। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि इस मामले में किसी और जांच की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेयर मूल्य में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे। यह रिपोर्ट आने के बाद समूह की कम्पनियों के बाजार मूल्यांकन में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

Exit mobile version