Site icon Revoi.in

ज्ञानवापी सर्वे : दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के सहयोग से मस्जिद और तहखाने में दाखिल हुई ASI टीम

Social Share

वाराणसी, 5 अगस्त। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर एएसआई टीम लगातार दूसरे दिन शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से सटे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही है। इस बीच टीम मस्जिद और तहखाने में भी दाखिल हुई है। सर्वे में सहयोग कर रहे मुस्लिम पक्ष ने ही दोनों स्थानों का ताला खोला।

मुस्लिम पक्ष बोला – हम लोग सर्वेक्षण के दौरान पूरा सहयोग कर रहे

उल्लेखनीय है कि वजूखाने को छोड़कर मस्जिद और तहखाने के अंदर भी सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद और तहखाने का ताला खोला। परिसर से बाहर निकलने के बाद मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने कहा, ‘हम लोग सर्वेक्षण के दौरान पूरा सहयोग कर रहे हैं। जहां-जहां कहा जा रहा है, हम ताला खोल रहे हैं।’

तहखाने की चाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम चाबी उनको क्यों दें? जहां खोलना है, वहां खोल लेंगे?’ मुमताज अहमद ने यह भी बताया कि एएसआई टीम अभी ऊपरी हिस्से का सर्वे कर रही है। नाप जोख के साथ ही फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जा रही है।’

स्मरण रहे कि तहखाने में सर्वे का काम शुक्रवार को नहीं हो पाया था, तब तक मुस्लिम पक्ष सर्वे का बहिष्कार कर रहा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को मुस्लिम पक्ष सर्वे में सहयोग करने के लिए वहां मौजूद है। बताया जा रहा है कि तहखाने में गंदगी और मलबे का ढेर था। शनिवार को वहां सफाई कराई गई।

डिटेल मेथड के जरिए किया जा रहा काम

इस बीच हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि शनिवार को डिटेल मेथड के तहत काम किया जा रहा है। यही आगे के सर्वे का रूप तय करेगा। उधर, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद यासीन ने कहा, ‘हम कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे। अब जब कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है तो हम एएसआई सर्वे में पूरा सहयोग कर रहे हैं।’

नमाज के लिए रोका गया सर्वे

एएसआई सर्वेक्षण का काम शुक्रवार की तरह शनिवार को भी नमाज के लिए रोक दिया गया। दोपहर 2.30 बजे से सर्वे फिर सर्वे शुरू हो गया।