सेनापति (मणिपुर), 15 जनवरी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दूसरे दिन सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है और राज्य को फिर से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाना चाहती है।
राहुल गांधी ने वोल्वो बस में सोमवार सुबह आगे की यात्रा शुरू की। इस दौरान वह कुछ दूर पैदल भी चले। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जब उनकी बस यहां के कई व्यस्त इलाकों से गुजरी, तो ज्यादातर महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग यात्रा मार्ग पर कतार में खड़े रहे और उन्होंने राहुल के समर्थन में नारे लगाए।
कांग्रेस नेता ने सेनापति में अपनी बस के ऊपर खड़े होकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा की और इसका मकसद लोगों को एकजुट करना था। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत सफल यात्रा थी और इस दौरान वह 4,000 किलोमीटर पैदल चले।
उन्होंने कहा, ‘हम पूर्व से पश्चिम तक एक और यात्रा करना चाहते थे और हमने तय किया कि मणिपुर से यात्रा शुरू करना सबसे प्रभावशाली बात होगी। इससे भारत के लोगों को पता चल सकेगा कि मणिपुर के लोग किस दौर से गुजर रहे हैं, उन्हें किस कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और किन संघर्षों से जूझना पड़ रहा है।’
LIVE: Shri @RahulGandhi resumes #BharatJodoNyayYatra from Karong, Manipur. https://t.co/g5H7kjZyOh
— Congress (@INCIndia) January 15, 2024
राहुल ने कहा, ‘मैं इस बात को समझता हूं कि आपने एक त्रासदी झेली है, आपने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, आपने संपत्ति गंवाई है और मैं चाहता हूं कि आप यह जानें कि हम आपके साथ पूरी तरह से खड़े हैं। हम मणिपुर में शांति वापस लाना चाहते हैं। हम मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहते हैं।’
It's a tragedy here from all sides.
What surprises me is that the GOI doesn't seem to be bothered, and the PM hasn't visited Manipur. The violence still continues.We're committed to building Manipur back again and bringing harmony and peace here.pic.twitter.com/vkCriJnOUB
— Congress (@INCIndia) January 15, 2024
उन्होंने कहा कि वह राज्य के प्रतिनिधिमंडलों से बात कर रहे हैं और ये प्रतिनिधिमंडल उन्हें उन समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका मणिपुर के लोग सामना कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मणिपुर में जल्द से जल्द शांति लौटेगी।
यात्रा में शामिल लोग आज रात नगालैंड में रुकेंगे
इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह साढ़े सात बजे शिविर स्थल पर सेवा दल द्वारा पारंपरिक रूप से किए गए ध्वजारोहण के साथ हुई। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने ध्वजारोहण किया।’ उन्होंने कहा, ‘यात्रा मणिपुर में सेकमाई से कांगपोकपी और फिर सेनापति से गुजरते हुए आगे जाएगी। यात्रा में शामिल लोग आज रात नगालैंड में रुकेंगे।’
We have reached Mao, which is the border of Manipur and Nagaland. Here, the #𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭𝐉𝐨𝐝𝐨𝐍𝐲𝐚𝐲𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚 has completed its second day. Tomorrow, we will continue our yatra from Nagaland.
Shri @RahulGandhi will address the national media tomorrow.
: General… pic.twitter.com/MBXd5nO9A2
— Congress (@INCIndia) January 15, 2024
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने रविवार को मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की थी और देश के लिए ऐसा दृष्टिकोण रखने पर जोर दिया, जो हिंसा, नफरत और एकाधिकार पर नहीं, बल्कि सद्भाव, भाईचारे और समता पर आधारित हो। कांग्रेस इस यात्रा के जरिए लोकसभा चुनाव का विमर्श तय करने की कोशिश में है।
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए थौबल में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर निशाना साधा और इसके लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया था। गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले वर्ष मई में भड़की जातीय हिंसा में 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए थे।
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। ज्यादातर यात्रा बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी। यात्रा का समापन 20 या 21 मार्च को मुंबई में होगा।