Site icon hindi.revoi.in

पहलगाम आतंकी हमले से मर्माहत कोहली व सिराज बोले – ‘यह कैसी लड़ाई, जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं’

Social Share

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से सारा देश सदमे में है और समाज का हर तबका अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा है। भारतीय खेल हस्तियों ने भी इस भयावह घटना की कड़ी निंदा की है और पीड़ित परिवारों के साथ गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने देशवासियों से ‘घृणा और हिंसा’ के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर सहानुभूति व्यक्त की

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं।’

मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा – मो. सिराज

वहीं मोहम्मद सिराज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना पूरी तरह से बुराई है… कोई भी कारण, कोई भी मजहब, कोई भी विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती। यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं है?’

सिराज ने आगे लिखा, ‘मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवार किस दर्द और आघात से गुजर रहे होंगे… परिवारों को इस असहनीय दुख से उबरने की शक्ति मिले। हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है। मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा और इन आतंकवादियों को ढूंढकर बिना किसी दया के दंडित किया जाएगा।’

सचिन ने इंस्टाग्राम पर सहानुभूति व्यक्त की

भारतीय क्रिकेट के एक और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे, भारत और दुनिया इस अंधेरे समय में उनके साथ खड़ी है क्योंकि हम जान गंवाने वालों पर शोक मना रहे हैं और न्याय की प्रार्थना कर रहे हैं।’

Exit mobile version